बारह सूत्रीय मांगों को लेकर बैंक कर्मचारियों की हड़ताल शुरू, अब सोमवार को खुलेंगे बैंक

अपनी बारह सूत्रीय मांगों को लेकर बैंकिंग अधिकारियों-कर्मचारियों के संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की ओर से दो दिवसीय देशव्यापी बैंक हड़ताल के आह्वान पर शुक्रवार से बैंक कर्मचारी शुक्रवार से दो दिवसीय हड़ताल पर चले गए। इस कारण तीन दिन तक बैंक में कामकाज पूरी तरह से ठप रहेगा। अब बैंक सोमवार को खुलेंगे। बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में जोधपुर के अधिकांश सरकारी क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारी आज हड़ताल पर रहे। कर्मचारियों ने रैली निकाल सभा आयोजित कर अपनी मांगों को दोहराया।



यूनाइटेड फोरम के संयोजक एलएन जालानी और आईबोक के पदाधिकारी आरपी शर्मा के अनुसार देश की नौ यूनियंस, एआईबीईए, आईबोक, एनसीबीई, एआईबीए, बेबी, इनबोक, इनबेफ, एनओडीडब्ल्यू, नोबो के संयुक्त आह्वान पर 31 जनवरी व 1 फरवरी को अधिकारी-कर्मचारी हड़ताल पर है। शर्मा के अनुसार चूंकि यूनाइटेड फोरम से तमाम संगठन जुड़े हुए हैं और इनमें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लेकर एजीएम स्तर तक के अधिकारी भी हैं, जो हड़ताल में शामिल होंगे। ऐसे में जोधपुर शहर में भी अधिकतर बैंकों के ताले नहीं खुले।



बैंक कर्मचारियों ने निकाली रैली
आज सुबह सभी बैंक कर्मचारी जालोरी गेट स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के बाहर एकत्र हुए। इसके बाद उन्होंने जालोरी गेट से शनिश्चर थान तक रैली निकाली। वापस स्टेट बैंक पहुंच यह रैली सभा में परिवर्तित हो गई। इस दौरान शहर की सबसे व्यस्त चौपासनी रोड पर यातायात जाम हो गया। सभा में जालानी ने कहा कि इस दो दिवसीय हड़ताल के बाद भी सरकार द्वारा सकारात्मक पहल नहीं की जाती है तो आगामी 11 से 13 मार्च को भी बैंकों की हड़ताल रहेगी और इसके बाद 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया गया है। 



पेंशन व वेतन मिलने में होगा विलम्ब
तीन दिनों तक बैंकें बंद रहने से चेक क्लीयरिंग के साथ लेन-देन ठप रहेगा। ऐसे में कर्मचारियों को सैलरी और पेंशनरों को पेंशन 3 तारीख तक ही मिल पाएगी। हालांकि नेट बैंकिंग, मोबाइल बैकिंग और एटीएम इस दौरान चालू हैं। दरअसल बैंककर्मी वेतन बढ़ोतरी, फाइव डे वीक, पेंशन सहित अन्य मांगें पूरी नहीं होने से नाराज हैं।  


Image result for bank strike