स्कूल संचालक के खेत में टिड्डियों ने हमला बाेला, 50 बच्चाें काे छुट्टी दिला खेत लाया, ढाेल-थाली थमा 5 घंटे टिड्डियां भगवाई

हाथों में ढोल-थाली अाैर बर्तन लेकर खेत में टिड्डियां भगाते ये बच्चे रायसर की श्री सिद्धार्थ उप्रा विद्यालय के हैं। ये खेत इन्हीं की स्कूल के संचालक अरविंद भाटिया का है। मंगलवार सुबह खेत में टिड्डी दल ने हमला बोला तो करीब 50 बच्चों को गाड़ियों में भर कर खेत लाया गया। संचालक के साथ सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक बच्चों ने टिड्डियों को भगाने के जतन किए, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। खेत में खड़ी तारामीरा की फसल को भारी नुकसान पहुंचा। 


संचालक बोले- बच्चाें का टिड्डियां देखने का मन था


संचालक श्री सिद्धार्थ उप्रा विद्यालय अरविंद भाटिया ने कहा कि गांव में कई सालों बाद टिड्‌डी दल आया तो बच्चे उन्हें देखने के लिए खेत में आ गए थे। उनके लिए खेत में ही खाने-पीने की पूरी व्यवस्था की गई थी


Image result for teddi in rajasthan